बुधवार, 21 नवंबर 2012

new hindi plays on swami vivekanand






मित्रों, 
हाल ही में मैंने दो नाटक लिखे हैं :-


1. स्वामी विवेकानन्द के युवा काल के प्रेरक 
प्रसंगों पर आधारित
  'युगप्रेरक विवेकानन्द' 
  समयावधि-45 मिनिट

2. स्वामी विवेकानन्द के बाल्य काल के प्रेरक 
प्रसंगों पर आधारित बाल नाटक
  'मेधावी नरेन्द्र' 
  समयावधि-35 मिनिट

यदि आप इन्हें कहीं मंचित करना चाहते हैं तो सूचित करें, मुझे इन्हें आपको भेजने में प्रसन्नता होगीं।

     कोर्इ प्रकाशन इन्हें संयुक्त पुस्तकाकार में प्रकाशित करने में इच्छुक हो तो भी कृपया यथाशीघ्र बताकर सहयोग करें। 

12 जनवरी, 2013 से स्वामी विवेकानन्द की 150वीं जयंती का वर्ष प्रारंभ हो रहा है। इस शुभअवसर पर इन नाटकों का उपयोग कर स्वामीजी के जनोपयोगी संदेशों को जन-जन तक पहुंचाया जा सकता है। 

उमेश कुमार चौरसिया
9829482601

बुधवार, 4 अप्रैल 2012


राजस्थान साहित्य अकादेमी द्वारा आज घोषित ''अकादमी पुरस्कार - २०११-१२ '' में ''शम्भु दयाल सक्सेना बाळ साहित्य पुरस्कार '' उमेश कुमार चौरसिया अजमेर को नाट्य कृति ''विद्यालय रंगमंच के देशभक्तिपूर्ण नाटक '' को दिया गया है.
मैं मार्गदर्शन देने वाले सभी वरिष्ठ जनों एवं स्नेही मित्रों का आभारी हूँ .
--उमेश कुमार चौरसिया 9829482601