शुक्रवार, 12 जुलाई 2013


मान्यवर,


विषयः-‘नषा मुक्ति जागरूकता अभियान‘ को प्रायोजित करने के संबंध में।

मान्यवर,

हमारी संस्था द्वारा युवाओं को नाट्य विधा का प्रषिक्षण देने के साथ-साथ इस विधा के माध्यम से विद्यार्थियों एवं नागरिकों को विविध महत्वपूर्ण विषयों के प्रति जागरूक करने का अभियान भी समय-समय पर चलाया जाता है। इसी क्रम में हमने निम्नांकित थियेटर प्रोजेक्ट तैयार कर उसे ‘नषा मुक्ति जागरूकता अभियान‘ के रूप में विभिन्न विद्यालयों में प्रदर्षित किये जाने की योजना बनाई है-

विद्यार्थियों को स्मैक-हैरोइन आदि के नषे की लत से होने वाले घातक दुष्परिणामों की जानकारी हृदयस्पर्षी दृष्यों के माध्यम से देते हुए तथा हास्य-मनोरंजन से पूर्ण रोचक संवादों व दृष्यों के द्वारा इनसे बचने का संदेष रोचकतापूर्वक देने वाले लघु नाटक ‘जिंदगी धुँआ ना हो जाये‘ का निर्माण किया है। इस नाटक को हमारी एकेडमी के 10 युवा कलाकार प्रस्तुत करतें हैं। नाटक की अवधिः 20मिनिट है तथा यह नाटक प्रदर्षन के लिए पूर्णरूप से तैयार है। नाटक का प्रथम प्रदर्षन हाल ही में इण्डोर स्टेडियम में आयोजित हुए ‘नाट्य उत्सव‘ में शहर मेयर एवं अनेक गणमान्य नागरिकों के समक्ष सफलतापूर्वक किया जा चुका है।
इस लघु नाटक की तैयारी, रिहर्सल, वेषभूषा, वाहन व्यय, स्क्रिप्ट, कलाकारों का पारिश्रमिक एवं प्रदर्षन इत्यादि में लगभग 15,000/- रूपये का व्यय होगा। इस व्यय में इस नाटक को लगभग चार विद्यालयों में प्रदर्षित किया जा सकता है। विद्यालय को केवल मंच इत्यादि की यथावष्यक प्रदर्षन की व्यवस्थाएं ही करनी होंगी। चार से अधिक विद्यालयों के लिये व्ययभार इसी अनुपात में बढ जाएगा।
हमारा आपसे आग्रह है कि विद्यार्थियों के लिए उपयोगी उक्त लघु नाटक को प्रायोजित कर सहयोग करें। इस नाटक के माध्यम से आपके संस्थान की गतिविधियों का व्यापक प्रचार व प्रसार हो सकेगा। नाट्य स्थल एवं कार्ड, बेनर, होर्डिग एवं इलेक्ट्रोनिक मीडीया, समाचार पत्रों आदि में आपके संस्थान का प्रमुखता से उल्लेख भी किया जायेगा।

आषा है कि आप इस नाटक को प्रायोजित करने की स्वीकृति प्रदान करते हुए इस जन उपयोगी जागरूकता अभियान में आप सहयोग प्रदान करेंगे।

सहयोग की अपेक्षा में,
सादर,


         उमेष कुमार चैरसिया
         निर्देषक
         12.07.2013
       
              50, महादेव काॅलोनी, नागफणी, बोराज रोड़ अजमेर-305001 ’’ मोबाइल नं.- 98029482601 ’ natya300@gmail.com  

बुधवार, 21 नवंबर 2012

new hindi plays on swami vivekanand






मित्रों, 
हाल ही में मैंने दो नाटक लिखे हैं :-


1. स्वामी विवेकानन्द के युवा काल के प्रेरक 
प्रसंगों पर आधारित
  'युगप्रेरक विवेकानन्द' 
  समयावधि-45 मिनिट

2. स्वामी विवेकानन्द के बाल्य काल के प्रेरक 
प्रसंगों पर आधारित बाल नाटक
  'मेधावी नरेन्द्र' 
  समयावधि-35 मिनिट

यदि आप इन्हें कहीं मंचित करना चाहते हैं तो सूचित करें, मुझे इन्हें आपको भेजने में प्रसन्नता होगीं।

     कोर्इ प्रकाशन इन्हें संयुक्त पुस्तकाकार में प्रकाशित करने में इच्छुक हो तो भी कृपया यथाशीघ्र बताकर सहयोग करें। 

12 जनवरी, 2013 से स्वामी विवेकानन्द की 150वीं जयंती का वर्ष प्रारंभ हो रहा है। इस शुभअवसर पर इन नाटकों का उपयोग कर स्वामीजी के जनोपयोगी संदेशों को जन-जन तक पहुंचाया जा सकता है। 

उमेश कुमार चौरसिया
9829482601

बुधवार, 4 अप्रैल 2012


राजस्थान साहित्य अकादेमी द्वारा आज घोषित ''अकादमी पुरस्कार - २०११-१२ '' में ''शम्भु दयाल सक्सेना बाळ साहित्य पुरस्कार '' उमेश कुमार चौरसिया अजमेर को नाट्य कृति ''विद्यालय रंगमंच के देशभक्तिपूर्ण नाटक '' को दिया गया है.
मैं मार्गदर्शन देने वाले सभी वरिष्ठ जनों एवं स्नेही मित्रों का आभारी हूँ .
--उमेश कुमार चौरसिया 9829482601

रविवार, 2 अक्तूबर 2011


Gandhi jayanti 2 oct. 2011 par Bapu ko Naman

My new books on Mahatma Gandhi ---

. (4) Bapu ki Bal Pothi- A collection of twenty inspiring short plays based on the moral values taught by Mahatma Gandhi / Aravali jaipur / Hindi.


Gandhi jayanti 2 oct. 2011 par Bapu ko Naman

My new books on Mahatma Gandhi ---


(2) Mangal Prabhat (Bapu's 11fast) - Illustrated collection of Mahatma Gandhi’s eleven Fast, Translated in simple Hindi language / Sahityagaar jaipur / Hindi. (3) Meri Yuva Drishti – A unique collection of Mahatma Gandhi’s Messages & Articles for The new generation explaining a pure way to success in life / Apollo jaipur / Hindi.

Gandhi jayanti 2 oct. 2011 par Bapu ko Naman

My new books on Mahatma Gandhi ---

(1) Bachchon Ke Prerak-Bapu – A collection of inspiring incidents from the life of Mahatama Gandhi, that motivate children to adopt the life values / Aravali jaipur / Hindi.